Chennai Super Kings spinner Piyush Chawla made a great achievement during the Indian Premier League 2020 opening match. Although Chawla got only one wicket in this match, he left behind Harbhajan Singh in terms of wickets and reached number three in the league in terms of highest wicket taking. Taking the first wicket, he left behind Harbhajan Singh, who has 150 wickets in IPL. This was Piyush's 151st wicket. At the same time, with this wicket, he left behind Bhajji at number three and himself came to this place.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के ओपनिंग मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर पीयूष चावला ने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली। इस मैच में हालांकि चावला को एक ही विकेट मिला, लेकिन उन्होंने हरभजन सिंह को विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया और इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। पहला विकेट को लेते ही उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम पर आइपीएल में 150 विकेट दर्ज है। ये पीयूष का 151वां विकेट रहा। वहीं इस विकेट से साथ ही उन्होंने तीसरे नंबर पर मौजूद भज्जी को पीछे छोड़ दिया और खुद इस स्थान पर आ गए।
#CSKvsMI #PiyushChawla #HarbhajanSingh